सोनपुर- बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार छापामारी कर रही है इसी क्रम में मद्य निषेध विभाग छपरा टीम के द्वारा सोनपुर प्रखंड के परमानंदपुर के डोमवा घाट गंगा पार दियारा क्षेत्र व अतिक्रमण की आड़ में अवैध शराब का निर्माण करने वाले माफियाओं के खिलाफ ड्रोन कैमरा से छापेमारी करने से काफी कारगर साबित हो रही है। सोनपुर प्रखंड के परमानंदपुर डोमवा घाट गंगा पार दियारा में चार की संख्या में ड्रोन कैमरा से शराब की भठियो पर छापेमारी की गई। इस दौरान आठ भट्टी को विनष्ट कर दिया गया तथा मौके से 20 हजार लीटर देसी शराब को बहा दिया गया। इस बड़ी कार्रवाई से यहां शराब के धंधे बाजो में हड़कंप मचा गया । सारण के उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा चार ड्रोन कैमरा छापेमारी के लिए उपलब्ध कराया गया। इस छापेमारी में मोहम्मद ताहिर हुसैन, मोहम्मद जमील राज, किशोर सिंह समेत ड्रोन कैमरा को नियंत्रित करने के लिए चार अपरेटर समेत काफी मात्रा में पुलिस बल शामिल थे।
0 Comments