●मौकेपर पहुंचे एसपी ने कहाँ अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा।
दसीवान /दारौदा थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार पर दिन दहाड़े छः कि संख्या आये अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताते चले कि छपरा और सिवान जिले के बॉर्डर पर इस घटना को अंजाम दे अपराधी फरार हो गए प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधियों ने बीच चौराहे पर लगातार बमबारी करते रहे और ताबड़तोड़ आभूषण की दुकान से लाखो की लूट कर ली है।
दिन होने के कारण बाजार में भीड़ भी थी लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे डर नाम का कोई खौफ नहीं था लोग शोर मचाते रहे लेकिन अपराधी लोगों की नहीं सुनी हर्ष फायरिंग कर इस लूट जैसी वारदात को अंजाम दे हवाई फायरिंग करते हुए पूरब दिशा की तरफ निकल गए।
खबर सुन मौके पर दरौंदा थानाध्यक्ष अजित कुमार महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, डीएसपी महाराजगंज पोलस्त कुमार, पुलिस कप्तान सिवान शैलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे घटना को जाना।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि चनचौरा बाजार दो जिले का सीमा है , यहां पर पुलिस चौकी बनाई जाए वही अपनी नाम ना छापने की स्थिति में एक व्यक्ति ने कहा कि आए दिन इस बाजार पर ताला टूटता है चोरी की घटना को अपराधी अंजाम देते हैं पुलिस चौकी बन जाने से इस पर अंकुश लग सकता है।
मौके पर पहुचे पुलिस कप्तान सीवान शैलेश कुमार ने आसपास के दुकानदारों से गुफ्तगू किया। वहीं डीएसपी महाराजगंज पोलस्त कुमार बाजार पर लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जूटे हुए दिखे।
0 Comments