मशरक थाना परिसर में हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष राजेश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से जमादार लक्ष्मण प्रसाद और अंचल निरीक्षक मो रहमानी सहित अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित हुए।जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े दो आवेदन प्राप्त हुए वही शेष पूर्व से लंबित तीन मामले चले आ रहे थे। उन सभी मामलों को जोड़़कर शनिवार को एक मामलेे का निष्पादन कर किया गया। इस दौरान अंचल निरीक्षक मो रहमानी ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। दो नया मामला दर्ज कराया गया वही पहले से तीन मामलेे लंबित थें जिनमें सुनवाई के बाद एक मामलेे का निष्पादन कर दिया गया और बचें मामलों को कागजात की जांच पड़ताल के लिए रखा गया है।