अमनौर(सारण)शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट सोनपुर के तरफ से एनसीएफ व बीसीएफ के सर्वेयर टीम अमनौर पहुँची, जहा कॉप्टिटर्स ग्लान्स कोचिंग में उपस्थित दर्जनों शिक्षकों से शुक्रवार को नए शिक्षा नीति पर चर्चा हुई।सर्वेयर टीम में रोहित कुमार सिंह,अंगद कुमार पांडेय,बिशाल कुमार शामिल थे।इनके द्वारा नए शिक्षा नीति के सम्बंध में बीस प्रश्नों को रखा गया।शिक्षकों ने इस सम्बंध में अपना अपना सुझाव दिया।डायट के प्रध्यापक अभय कुमार सिंह ने बताया कि देश मे नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है।इस तहद अच्छे पाठ्यक्रम के तैयारी को लेकर हर प्रखण्ड के शिक्षक अभिभावकों द्वारा सर्वेयर के माध्यम से  उनका मंतब्य लिया जा रहा है।इस मौके पर शिक्षक नवीन पूरी,प्रभात सिंह,नीरज शर्मा,प्रीति कुमारी,समेत दर्जनों शिक्षको ने भाग लिया।