सीवान/ दारौदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत में जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप सिवान सांसद कबिता सिंह रही ।कार्यक्रम में रविवार दोपहर सीवान सांसद कबिता सिंह पहुंची थी जिनकों अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।अभिनंदन समारोह में पहुची कबिता सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा रामगढ़ा पंचायत के सभी जनता ने आशिर्वाद दिया उसकों कभी नहीं भूला सकूँगी, केन्द्र व राज्य सरकार विकास के लिए तत्पर है सरकार सबको समान अधिकार देती हैं प्रखंड में होने कार्यो को इमानदारी पुर्वक कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि जहां जरूरत पडे मुझे याद किया जाएगा मै हमेशा आपके साथ रहुँगी, देश के महानतम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुबाषचन्द्र बोस कि जयंती के अवसर पर याद कर भावभीनी श्रद्धां सुमन अर्पित किया।


कुँवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक देश के जंबाज सेनानी सुबाषचन्द्र बोस के जयंती पर याद करते हुए पावन मौके पर पधारे जनता को धन्यवाद दिया। 


सांसद पति व जदयू नेता अजय सिंह ने आयोजन कर्ता को धन्यवाद देते हुए समाज को एक सुत्र में बाँध कर चलने की प्रेरणा उपस्थित जन समुदाय को दिया।

रामगढ़ा निवासी तथा सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक मनन मधुकर के मुखारविंद से एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत किया गया, वही लोक व भजन गायिका रेणू राज ने राम नाम कृष्ण नाम इहे बा दवाई पी ल ये सुगनवा जीनगी सवर जायी,के गीत ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया । 

दारौदा के नवनिर्वाचित प्रमुख विनय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य धंजित सिंह , संजीव कुमार सिंह ब्लू सिंह, डाँक्टर कैप्टन बी.के.सिंह ,चकरी मुखियाँ निरंजन सिंह, बीरेन्द्र प्रसाद जी, देवरिया मुखियाँ यूवाओं के चहते आलोक कुमार सिंह , डाँक्टर बसंत कुमार सिंह,गौतम सिंह रामगढ़ा उप मुखियाँ अर्जुन सिंह ऊर्फ बूटूल सिंह, गौरव कुमार ऊर्फ बंटी सिंह ,मुन्ना सिंह,धर्मनाथ सिंह, पूर्व मुखिया  मनोज कुमार सिंह, ओम सिंह,पूर्व मुखियाँ ननकू सिंह, मोहित कुमार गिरि, मुनान गिरि, राजीव कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।