दरौली, सिवान: दरौली के लाल कैप्टन रोहित राय को माननीय राज्यपाल फागू चौहान द्वारा गत दिनों पटना के गांधी मैदान मे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे प्रशस्ति पत्र व पचास हजार रूपये की राशि प्रदान सम्मानित किया गया है। कैप्टन रोहित को चीन की सीमा पर अदम्य साहस और वीरता पूर्ण कार्य करने को लेकर यह सम्मान मिला हैं।कैप्टन रोहित को सम्मानित होने पर जिलेवासियों में खुशी की लहर है। जानकारी है कि कैप्टन रोहित राय दरौली निवासी सेवानिवृत्त सुबेदार उपेंद्र राय का पुत्र है। रोहित वर्तमान मे मराठी रेजिमेंट मे कैप्टन हैं। रोहित के पिता सेवानिवृत्त सुबेदार उपेंद्र राय ने बताया कि चीनी सीमा पर मराठा रेजिमेंट की बहुत ही कम संख्या मे सैनिकों को लेकर चीन की एक बहुत बड़ी सेना को न सिर्फ आगें बड़ने से रोक दिया बल्कि उन्हें पिछे ढकलेने मे भी सफल रहें। रोहित के इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर भारतीय सेना ने उन्हें मेन्सन-इन-डिस्पैच से सम्मानित किया गया है। रोहित को राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सिंह उर्फ मोटे सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक दायाराम राय, धुरंधर राय, सुधिर सिंह द्वारा खुशी व्यक्त किया गया।
0 Comments