सोनपुर-- बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाने का आदेश निर्गत किया गया था । सोनपुर सीओ अनुज कुमार ,अंचल कर्मी विजय कुमार शर्मा व थाना अध्यक्ष अकील अहमद के मौजूदगी में सरकार के दिशा निर्देश पर शनिवार के दिन जनता दरबार लगाया गया जहां भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया । सोनपुर सीओ अनुज कुमार ने शनिवार को बताया कि सोनपुर थाने परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया जिसमें नए मामले तीन आए थे जबकि नया और पुराने मामले को कुल 3 मामले का डिस्पोजल किया गया दो प्रतिवादी को सम्मन भेजा गया है जबकि अभी तक कुल 11 मामले लंबित है । वही नयागांव थाने परिसर में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राम की उपस्थिति में वहां भी जनता दरबार लगाकर फरियादों की फरियाद सुनी गई उन्होंने बताया कि नयागांव थाना में 1 नए मामले आए जबकि एक पुराने मामले का निष्पादन किया गया अभी तक कुल 15 मामले लंबित है जिन 15 लोगों की मामले लंबित है उनमें एक पक्ष के लोग आए दूसरे पक्ष के नहीं आने के बाद उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस निर्गत किया गया है जिससे वे अगले शनिवार को उपस्थित होकर पक्ष और विपक्ष की द्वारा फरियाद सुनी जाएगी ।
0 Comments