अमनौर(सारण)प्रखण्ड मुख्यालय परिसर मे स्पर्श लेप्रोसी अवेयरनेस कंपैगन कार्यक्रम के तत्वधान में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि मनाई गई।सर्व प्रथम बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप व सीओ मृत्युंजय कुमार ने बापू के तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।इस दौरान दर्जनों पंचायत के जनप्रतिनिधि,स्वास्थ्य विभाग के कर्मी प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे। बीडीओ ने सभी कर्मियों को पहले संदेश पढ़कर सुनाया,इसके बाद सभी कुष्ठ रोगियों को हर तरह से मदद करने का शपथ दिलवाया।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह व सेवा भाव रखते थे।इसलिए इनके पुण्यतिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जाता है।इन्होंने कहा कि हम सभी ने आज के दिन शफ्थ लिया कि कुष्ठ रोगियों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए प्रेरित करेंगे,उनके साथ भेद भाव नही करूंगा,उनको मिलने वाली सरकारी लाभ को दिलवाने में सहयोग करूंगा,समाजिक भेद भाव को रोकथाम करूंगा।अंचला धिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग किसी के सम्पर्क में आने  से नही फैलता,यह बीमारी कीटाणु से होता है।जिसकापूर्ण उपचार सम्भव है।एमडीटी का पूरा खुराक लेने से यह पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है।इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान,आवास सहायक भोला भगत,मुखिया पति मुनचुन सिंह,राकेश सिंह,समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे।