सोनपुर ---सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत खरिका स्थित राम सुंदर दास बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में खरिका पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष स्वर्गीय चंद्रिका राय के स्वर्गवास 26. 1.22 की हो गया था । इस ह्रदय विदारक घटना के बाद से समाज के लोगों ने शोक सभा का आयोजन शुक्रवार को किया।  इस  शोकसभा कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व मुखिया ब्रज किशोर सिंह चंद्रवंशी  के द्वारा किया गया वही इस शोक सभा में उपस्थित प्रमोद कुमार सिंह, शैलेश कुमार ,उपसरपंच मनोज कुमार ,मनोज कुमार, स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सहित दर्जनों लोग एकत्रित होकर स्वर्गीय चंद्रिका राय के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभी लोगों ने 2 मिनट का शोक व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला ।