मशरक प्रखंड के खजुरी पंचायत के वार्ड-8 के पकड़ी गांव में वार्ड सचिव चुनाव में अनियमितता की शिकायत को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन पत्र को दर्जनों ग्रामीणों ने मनोज ठाकुर के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ मो आसिफ को ज्ञापन सौंपा। मौके पर ग्रामीण मनोज ठाकुर ने बताया कि 12 फरवरी को ग्राम सभा का आयोजन कर वार्ड सचिव का चुनाव करना था लेकिन वार्ड सदस्या और आवास सहायक के द्वारा मिलीभगत कर वार्ड सचिव का चुनाव कर लिया गया।जबकि ग्राम सभा न ही आयोजित की गई न ही किसी को ग्राम सभा आयोजित करने की सुचना भी नहीं दी गई थी। वही वार्ड सदस्या के द्वारा अपने ही परिवार की चाची का चयन कर लिया गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बीडीओ मो आसिफ से वार्ड सचिव का चयन रद्द कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की। मौके पर, मुकेश तिवारी, राम प्रवेश ठाकुर,राघव ठाकुर, सुबोध कुमार ठाकुर,अमलेश ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments