सोनपुर----सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित डाटा सेंटर सह आधुनिक अभिलेखागार का  बिहार सरकार के  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ,चकबंदी डिप्टी डायरेक्टर नवल किशोर , सारण अपर समाहर्ता ने सोनपुर पहुँच कर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि अबआम लोगो को शुल्क के भुगतान के आधार पर दस्तावेजों की प्रति हासिल कर सकते हैं । अंचल से मिली जानकारी के अनुसार रेकर्ड रूम  से अब कैडेस्ट्रल एवं रिविजनल सर्वे खतियान,चकबंदी खतियान,राजस्व गांवों का नक्शा,जमाबंदी पंजी,नामांतरण पंजी,नामांतरण अभिलंख,नामांतरण शुद्धि पत्र की मौजूवार रक्षी पंजी,भूमि बंदोबस्ती पंजी,गैर मजरूआ,आम,खास व खेसरे हिंद की भूमि पंजी,भू जमाबंदी अभिलेख,भूमि क्रय पंजी,बासगीत पर्चा अभिलेख पंजी,बासगीत पर्चा अभिलेख,राज्य सरकार के निर्गत पत्र,टीनेंसी एक्ट,गृह स्थल बंदोबस्ती पंजी एवं अभिलेख,भूमि मापी पंजी अभिलेख,भू संपदा पंजी, सैरात पंजी,भूमि अतिक्रमण वाद पंजी,भूदान,भू लगान निर्धारण एवं बंदोबस्ती पंजी, महादलित भूमि क्रय एवं बंदोबस्त पंजी,सैरात बंदोबस्ती पंजी एवं अभिलेख, धार्मिक न्यास, वक्फ बोर्ड, कब्रिस्तान,श्मशान आदि की जमीन की पंजी एवं सरकारी भूमि हस्तांतरण पंजी आदि निकाले जा सकते है । सीओ  अनुज कुमार ने बुधवार को बताया कि अगले महीने से यहां ऑनलाइन दाखिल खारिज तथा जमाबंदी शुरू हो जाएगा । घर बैठे ही लोग अपना दाखिल खारिज तथा जमामंदी करा सकते हैं।  जो सोनपुर अंचल के द्वारा कार्य  किया गया है उस  दस्तवेज भी प्राप्त किया जा सकता है । वही डीसीएलआर अखिलेश कुमार ने बताया कि 90% कागजातों का स्कैन किया जा चुका है और 80% अपलोड हो चुका है । अगले महीने से आम जनता की सुविधा के मद्देनजर इसे शुरू कर दिया जाएगा।  इस मौके पर उपस्थित रहे सोनपुर डीसीएलआर अखिलेश कुमार, अंचल राजस्व अधिकारी विश्वजीत कुमार  ,विभाग कर्मी अनील कुमार, नाजीर अनिरुद्ध मंडल,अंचल कर्मी विजय कुमार के साथ अन्य अंचल के कर्मी मौजूद रहे ।