सोनपुर में पंचायत व प्रखंड शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र 


13 पंचायतो में 21 व प्रखंड मे 7 शिक्षकों को प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सचिव सह  पंचायतीराज पदाधिकारी ने सौपा नियुक्ति पत्र 


 सोनपुर --सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी ,बीडीओ   डॉक्टर सुदर्शन कुमार ,उप प्रमुख रंजीत कुमार, संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार साह के उपस्थिति में प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सचिव सह प्रखंड पंचायतराज  पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कर पंचायत एवं प्रखंड के शिक्षक को नियुक्ति पत्र सौंपा गया ।  जिसमें 21 पंचायत शिक्षक 7 प्रखंड शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।  इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 21 पंचायत शिक्षकों 7 प्रखंड शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है जिसमें पंचायत शिक्षक में भरपुरा 1, गंगाजल 2 ,नयागांव 1, रसूलपुर 2, हासिलपुर 1 ,परमानंदपुर 2, दुधाइला 2, शिकारपुर 1, डुमरी बुजुर्ग 1, नजरमिरा 3, सबलपुर पूर्वी 1, सबलपुर मध्यवर्ती 1 ,सवाल उतरी 2 ,सबलपुर पश्चिमी 1 जिसमें 13 पंचायतों में कुल 21 शिक्षकों को नियोजन पत्र सौपा गया जिसमें सामान्य 20 उर्दू 1  शिक्षक पंचायत के है । वही प्रखंड शिक्षक हेतु कुल 7 नियोजन पत्र वितरण किया गया है । जिसमें अंग्रेजी में 3, गणित विज्ञान में 1, संस्कृत 1, हिंदी 2 कुल 7 है ।


 प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के सचिव सह प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शाहपुर दियारा पंचायत हेतु सामान्य शिक्षक के लिए काउंसलिंग कराया गया लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विद्यालय आवंटन नहीं होने के कारण पंचायत सचिव अविनाश कुमार अकेला द्वारा नियुक्ति पत्र देने से इनकार किया । इस संबंध में जिला कार्यालय से मांग किया गया है की जल्द ही शाहपुर दियरा पंचायत हेतु आवंटन किया जाय जिससे वंचित शिक्षक को नियुक्ति किया जा सके ।  इस नियुक्ति पत्र वितरण में मौजूद रहे शिक्षक अमरनाथ ओझा, रईस अहमद, अमोद कुमार राय,ओम कुमार राय, के अलावा प्रखंड कर्मी श्वेता गुप्ता ,अवधेश कुमार मौजूद रहे ।