सिवान/दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस अंतर्गत जाति, निवास, समय सीमा पर नही मिल रहा है. इसका कारण है कि सर्वर धीमी गति से चल रहा है. जब से राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन लिया जा रहा है. उस समय से लोगो को जाति, निवास, आय की जरूरत पड़ने लगी है. सर्विसप्लस के माध्यम से जाति निवास आय का आवेदन ऑनलाइन कर देना है. जो 10 दिनों के अंदर मिल जाना है. वही ओबीसी, एनसीएल 21 दिन के अंदर दे देना है.  लेकिन सर्विस प्लस का सर्वर स्लो चलने से समय सीमा पर प्रमाण पत्र आवेदन करने के समय सीमा खत्म होने के बाद भी नहीं मिल रहा है. आईटी असिस्टेंट अभिमन्यु कुमार ने कहा कि लोगो को समय सीमा से प्रमाण पत्र मिल जाए. इसके लिए रातों- दिन कार्य किया जा रहा है.


क्या कहते हैं अंचलाधिकारी:  अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार का कहना है कि सर्वर स्लो चलने के कारण समय सीमा से जाति निवास आय नहीं मिल रहा है. लेकिन इसकी शिकायत नोडल अधिकारी को कर दिया गया है.