छपरा (सारण) जिले के सभी शिक्षक हमारे अंग है,हमारी सदैव प्रयास रहती है पदाधिकारियों से मिलकर तत्क्षण शिक्षकों समस्याओ का समाधान कराना,शिक्षकों की समस्याओ का समाधान संघ की प्रतिब्धता है।यह बाते जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कही,उन्होंने सोमवार को डीपीओ से मिलकर शिक्षकों के तत्कालिक समस्याओ पर चर्चा हुई, आज शिक्षकों के 8 प्रतिशत आवास भत्ता पर सकारात्मक वार्ता हुई,जो पत्र निर्गत हो जाएगा,जीओबी से होने वाले विलम्ब पर चर्चा हुई। वही अन्य समस्याओ पर जल्द ही समाधान की बात कही।मौके संजय यादव उत्तम कुमार इंद्रजीत महतो सहित कई शिक्षक शामिल थे।
0 Comments