दरौली, सिवान: प्रखंड क्षेत्र के करोम पंचायत के करोम गांव में उत्क्रमित उच्च विदयालय का भवन निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन करोम पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया।।मुखिया देवन्द्र सिंह ने बताया कि एक करोड़ 90 लाख की राशि से उच्च विद्यालय का दो मंजिला भवन निर्माण किया जाएगा। मुखिया ने कहा कि एक वक्त था कि बच्चे प्राईमरी स्कूल के बाद मिडिल व हाई स्कूल का शिक्षा ग्रहण के लिए आठ किलोमीटर दूर दोन व मैरवा जाते थे। लेकिन हाई स्कूल करोम पंचायत के अंदर बन जाने अब बच्चों को कोसों दूर नहीं जाना पड़ेगा। इधर सरकार ने हरेक पंचायत में हाई स्कूल तक की शिक्षा व्यवस्था कर दिया है। अब छात्र-छात्राओं अपने ही पंचायत में मैट्रिक तक शिक्षा ग्रहण आसानी से ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था कि प्रखंड में गिने-चुने स्कूल मिलता था। जहां बच्चे भी जाने में सोंचते थे। परिजन भी अपने बच्चों को दूर-दराज के स्कूल में भेजने में हिचकते थे। लेकिन आज जिस गांव में चले जाएं,दूर से ही स्कूल की भवन दिख जाएगा। वर्त्तमान सरकार ने शिक्षा के प्रति काफी कार्य की है और आज भी छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए लगी हुई है। मौके हेड मास्टर विकास दीक्षित, जेई हसनैन राजा, रामएकबाल राम
सरपंच संजय सिंह,
0 Comments