बनियापुर (सारण) प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौलो के सहायक शिक्षक ओवैश अहमद कादरी के अवकाश प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार के तरफ से भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय पर प्रधानाध्यापक सचिदानंद शर्मा के द्वारा किया गया।मौके पर उन्होंने अपने संबोधन मे श्री कादरी के द्वारा शैक्षिक जगत मे दिए गए योगदान की चर्चा करते एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ट ,अपने कर्तव्यो को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले शिक्षक बताया।मौके सभी शिक्षकों द्वारा श्री कादरी को अंगवस्त्र,मोमेंटो सहित कई गिफ्ट प्रदान किए।तथा सभी वक्ता शिक्षकों ने उनका कार्यो की सराहना करते,कहा की एक शिक्षक कभी रिटायर्ड नही होता,जीवन पर्यन्त शिक्षा सेवा देता है है।मौके पर शिक्षक ओरुज अहमद कादरी कोरेश अहमद सुरेश राय सोनू कुमार प्रदीप कुमार शिवनाथ साह  शत्रुघन प्रसाद सहित भारी संख्या मे शिक्षक शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन राजेश्वर प्रसाद ने किया।