सोनपुर --सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपूर महारानी चौक स्थित रामसागर सिंह उम्र 70 वर्षीय ने गुरुवार के दिन शौच के लिए महारानी देवी के पीछे गड्ढे में  पानी से भरे शौच करने के बाद वे अपने शारीरिक क्रिया कर्म को साफ करने के क्रम में पैर पिछल  जाने के कारण वृद्ध व्यक्ति ने गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई है । आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी रामसागर सिंह के परिजनों को दिया जहां परिजनों ने उसे आनन-फानन में सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया  । इस घटना की जानकारी भरपुरा पंचायत के मुखिया पति चुल्हन पासवान, समिति सदस्य के पति डॉ रंजीत कुमार ,मुनमुन ठाकुर ने बताया कि 70 वर्षीय राम सागर सिंह की मौत शौच के बाद  क्रियाक्रम  करने के दौरान गहरे पानी में पैर पिछलने से उसका मौत हो गया है। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया वही परिजन का रो -रो के बुरा हाल है।