मशरक बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना को लेकर विशेष कैप लगाया गया। जिसमें मशरक सेक्टर 1 कि सेविकाओं द्वारा 30 लाभुको का आवेदन दिया गया! महिला पर्वेक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि मातृत्व योजना के लक्ष्य को पुरा करने के लिए सेविकाओं को अपने अपने पोषक क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लाभुको का आवेदन दिए जाने को कहा गया है! उन्होंने कहा कि जिस पोषक क्षेत्र के लाभुक सेविका की लापरवाही के कारण इस योजना से वंचित होगी उनके विरूद्ध विभागीय कार्वाही होगी! कैप्टन में कार्यालय सहायक गीता देवी द्वारा पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से लाभुको की इंट्री करने का प्रशिक्षण दिया गया! और आंगनबाड़ी की हर एक गतिविधि को इसी एप के माध्यम से किए जाने को कहा गया! मौके पर डाटा आपरेटर चंदन कुमार, सेविका मधुरानी सिन्हा, तेतरी कुंवर सहित अन्य थे।