
अमनौर(सारन)पहले दलीय पार्टी में था अब स्वतंत्र हो गया हूं पंचायत प्रतिनिधियों के हक की लड़ाई के लिए ही निर्दलीय जनप्रतिनिधियों की पार्टी बनकर मैदान में आया हूं।पंचायती राज ब्यवस्था में सरकार की योजनाओं को अंतिम ब्यक्ति तक पहुचाने के लिए संकल्पित हूँ।ये बाते निर्दलीय बिधान परिसद के उमीदवार ई सच्चितनन्द राय ने अमनौर हरनारायण गांव में जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि आपके समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़कर जितने का एक फायदा यह भी होगा कि मैं आपके हक की लड़ाई जोरदार तरीके से लरूँगा इसके साथ सरकार के गलत नीतियों का जमकर विरोध करूंगा।इन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुझे पिछले चुनाव में अपार समर्थन के बाद जब मैं बिधान परिषद में पंहुचा तो सबसे पहले त्रिस्तरीय पंचायती राज ब्यवस्थाओ में सुधार लाने और सभी जन प्रतिनिधियों को उनके अधिकार दिलाने की दलील रखी थी,जिसका नतीजा 2016 में ही दिखने लगा था।जन प्रतिनिधियों को कहा कि आप तीसरा सदन के मालिक है।मैं आपका वकील बनकर मजबूती से हर अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया दिलीप सिंह ने किया मंच संचालन मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह व धन्यवाद ज्ञापन समरेंद्र शर्मा ने किया।इस मौके पर मुख्यरूप से अमनौर हरनारायण मुखिया पति बीरेंद्र सिंह,अपहर मुखिया प्रतिनिधि सरोज मांझी,मुनचुन सिंह,मुखिया सत्येंद्र राम,पैग़ा मुखिया सजींव प्रसाद यादव,पूर्व जिला परिषद विक्रमा मांझी,उप प्रमुख बिबेक़ानन्द राय बिक्की,वार्ड संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजु कुमार,प्रमोद कुमार सिंह, मुनबाचा सिंह समेत सैकड़ो वार्ड बीडीसी उपस्थित थे।
0 Comments