सीवान/दारौंदा। बिहार के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 25 मार्च 2022 से वार्षिक परीक्षा सह मूल्यांकन का कार्य शुरू हो चुका है. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ग एक से चार तथा वर्ग छह एवं सात के विद्यार्थियों का मूल्यांकन कार्य 25 मार्च से शुरू हो गया है. जबकि मूल्यांकन कार्य का समापन 29 मार्च 2022 को होना तय है. शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों को परीक्षार्थियों के लिए प्रिंटेड प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुरूप प्रश्न पत्र बीआरसी से नहीं दिया गया है. जिस वजह से वैसे छात्रों मे निराशा का भाव देखने को मिला जिन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिल सका. ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सादे कागज पर बच्चों से परीक्षा ली गई. इस संबंध में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यह बीईपीसी के आदेश का खुला उल्लंघन है. इससे बच्चों के बीच भेदभाव और हीनता जैसी भावना पनपती है. सभी विद्यार्थियों के लिए विभाग को प्रश्न पत्रों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. लेकिन नही होने से सादे कागज पर परीक्षा देनी पड़ी. प्रश्न पत्र के अभाव में जो समझ मे आया उतर दिए. क्या कहते है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी:- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो का कहना है कि पहले बीआरसी से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराई जाती थी. लेकिन इस बार जिला से प्रश्नपत्र दी गई है. वही से प्रश्नपत्र कम मिली है. जिसके वजह से विद्यालयों को कम प्रश्नपत्र मिले हैं. इसलिए उन्हें फोटोकॉपी प्रश्नपत्र करा कर देना पड़ा
थाना परिसर में लगा जनता दरबार, जमीनी मामलों का हुआ निष्पादन फोटो:- जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनते सीओ सीवान/दरौंदा। थाना परिसर में शनिवारी जनता दरबार मे थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से फरियादी अपना फरियाद लेकर आए. अंचला अधिकारी दीनानाथ कुमार एवं थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार मे आधा दर्जन से अधिक फरियादी अपना फरियाद लेकर पहुँचे. अंचल अधिकारी दीनानाथ कुमार ने बताया कि आठ मामलों में से छह जमीनी विवादित मामलों का निष्पादन किया. अन्य मामला को अगले जनता दरबार मे जांच कर प्रस्तुत करने को कहा. इस दौरान एसआई अमीत कुमार सिंह, सीआई बजेंद्र कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी लक्ष्मण यादव, मिथलेश कुमार, के.डी प्रसाद ,दिनेश भारती,केशव भारती,के अलावे अन्य फरियादी मौजूद रहे.