मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल महिला को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। घायल महिला को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती करायी गई। घायल की पहचान बंगरा पूरब टोला गांव निवासी सुनर सिंह की 50 वर्षीय पत्नी सुन्दरपति देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल महिला की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में लोगों ने बताया कि महिला मशरक बाजार आने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़ी थी कि अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह ने घायल को सदर अस्पताल भेजवाने में मददगार साबित हुए।