नगरा : कोरोना काल के बाद आज दो वर्षों के उपरांत विद्यालय स्तर पर वर्ग एक से सात के बच्चों का वार्षिक परीक्षा प्रारंभ शनिवार से प्रारम्भ हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के विभिन्न कमरों में परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्पन्न हुई। विद्यालय के तरफ से पहली बार परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच खुशनुमा माहौल दिया गया ताकि बच्चे परीक्षा के डर से बच सके। प्रभारी प्रधानाध्यापक विजयेंद्र विजय ने बताया कि वर्ग 1 से 7 तक के 272 छात्र छात्राए परीक्षा में सम्मिलित हुए । बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा सारण के द्वारा प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया है जो बीआरसी कार्यलय से प्राप्त हुआ । परीक्षा का रूटीन बिहार शिक्षा परियोजना पटना के निदेशक के आदेशानुसार शनिवार को गणित विषय की परीक्षा हुई । शिक्षिका अनिता कुमारी ने बताया कि परीक्षा के नाम पर छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ गई है । परीक्षा के दौरान शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, गायत्री कुमारी, वरुण राम एवं कर्मी राजेश्वर राय, गीता कुमारी, रेणुका देवी आदि उपस्थित थे।