
दिघवारा (सारण)छपरा हाजीपुर फोर लेन निर्माण कार्य को मानपुर गांव से लेकर पीरगंज तक के बीच मे अवस्थित पट्टिपुल है जहां एक और पुल बन रही है वह कब तक बनेगी यह निश्चित नही है लेकिन वर्षो से बन रही है इसके पीछे कुछ न कुछ बात जरूर है तथा पट्टीपुल पर जाम की समस्या से निजात नही मिल रही है
सितलपुर सुमेरपटी गांव में अवस्थित पट्टी पुल को लगभग 2 साल पहले ही एन एच आई के द्वारा करोड़ो खर्च कर नए सिरे से बनवाया गया था ।लगभग 3 माह तक इस पुल के निर्माण के कारण लोगो को डायवर्सन सहारा लेना पड़ा था वही नवनिर्मित पुल आज करोड़ो खर्च के बाद जर्जर कैसे हो गया
जानकारी के मुताबिक पट्टीपुल से 50 मीटर उतर फोर लेन पुल का निर्माण कार्य भी हो रहा है जिसे पूरी तरह से बंद किया गया है जिस कारण उस मार्ग से भारी वाहन चलाना वर्जित है लेकिन पुल का निर्माण समय से पूरा नही होना भी एक वजह है इस वजह से भारी वाहन का परिचालन को घुमावदार बना दिया गया इस कारण वाहन मालिक को जो दूरी पट्टीपुल से कम होती है वह बढ़ जाती है और किराया से लेकर डीजल खर्च में बढ़ोतरी कहीं न कहीं आम आदमी पर बोझ बढ़ रहा है इस हकीकत से अनजान कैसे है स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधी
0 Comments