
हसनपुरा।एमएच नगर थानाक्षेत्र के हरपुरकोटवा पंचायत के धुमनगर गांव में बुधवार को बिजली के 11 हजार हाई टेंसन तार के चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया,जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृत युवक की पहचान गांव के ही सुखारी यादव के 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रुप में हुआ।मृत युवक की पिता ने बताया कि मेरा बेटा गांव में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है।बुधवार की सेंट्रिंग बांधने के दौरान बास को उठा रहा था अर्द्धनिर्मित मकान के नीचे से 11 हजार का हाई टेंसन तार गुजरा हुआ था बास उठाने के क्रम में 11 हजार के तार में चिपक गया।जिससे युवक बुरी झुलस कर मौत हो गई।मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई तथा मातमी सन्नाटा पसर गया।मृत युवक के पिता चेमनी पर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते हैं।मृत दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था।ग्रामीणों की माने तो मृत युवक दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर छोटी बहन सरिता कुमारी का शादी करना चाहता था।लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।छोटा भाई विश्वकर्मा कुमार(12)मृत भाई के शव को देख बिलख बिलख कर रो रहा था।मृत युवक का पिता,भाई, बहन,चाची व दादी का रो-रो कर बुरा हाल है।वही हरपुरकोटवा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार यादव ने परिजनों से ढाढस बंधाया तथा हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
0 Comments