अमनौर(सारन)अमनौर सब्जी बाजार अवस्थित परचून दुकान के पीछे से अचानक आग लगने से कपड़ा व परचून के समान समेत सब कुछ जलकर राख हो गई।घटना शनिवार की आठ बजे सुबह की है।अग्नि पीड़ित अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर बाजार के राघो गोस्वामी बताया जाता है।इन्होंने ने बताया कि हमलोग घर पे थे।तभी दुकान के पीछे अचानक आग लग गई।तब तक बाजार में अफरा तफरी मच गई।सभी लोग भागने लगे।आस पास के लोग शोर मचाना शुरू की जिसके बाद दुकानदार व ग्रामीण के प्रयास से लोटा,बाल्टी के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया गया।लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना सम्भव नहीं हो रहा था।आग से तुरंत सब कुछ जलकर खत्म हो गया।इस आगलगी से कपड़ा एवं प्रचुन के समान लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गए है।
0 Comments