बनियापुर (सारण) पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ता रहा हु,उनकी हक की लड़ाई हमारी प्रतिब्धता है ,यह बाते बनियापुर के एम डी उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के परिसर मे आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सम्मान समारोह को संबोधित करते सारण जिला स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के राजद के विधान पार्षद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कही,उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को उचित वेतन,भत्ता मे वृद्धि,मुफ्त 20 लख तक के इलाज की व्यवस्था,सहित पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही वर्ड सदस्य को 15 हजार समिति को 20 हजार मुखिया जिला पार्षद का मानदेय भत्ता 35 हजार तक कराने का वादा किया।उन्होंने समारोह मे शामिल वार्ड सदस्यों,समिति सदस्य,मुखिया गण से नामांकन मे शामिल होने का नेवता देते 4 अप्रैल को एक एक मत पक्ष मे देने की अपील किया।जहा स्थानीय विधायक केदार नाथ सिंह जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय,पूर्व प्रत्याशी सिपाही लाल महतो, प्रभारी लाल दास राय जिला महिला अध्यक्ष उर्मिला देवी जिला प्रवक्ता हरेलाल राय पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह बाबा मुखिया मुन्ना सिंह मुखिया रितेश जिला उप प्रमुख दिवाकर तिवारी उपेंद्र साह दीपक सिंह अरुण दास स्नेह लता,मुकेश साह राजू शर्मा नीरज सिंह शंभू सिंह कौशल सिंह दिलीप राय मनोज राय अनिल शर्मा भगवान जी शर्मा भारी दर्जनों ने समरीह को संबोधित कर राजद एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मनान खान ने किया।जहा समरीह मे आए सभी प्रतिनिधियी को प्रत्यासी के द्वारा फुलमाला ,अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।