बनियापुर (सारण) बिहार के विधान परिषद के सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी,सरकार की सभी महती योजनाएँ दलित शोषित पिछड़ा, अतिपिछड़ा ,अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गो तक पहुंच रही है।यह बाते बिहार सरकार भीतल एव खनन मंत्री जनक राम ने घनगरहा गाव मे विधान परिषद के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह के पक्ष मे मतदान के अपील करते कही,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व मे देश का चौतरफा विकास हो रहा है।देश मे प्रधानमंत्री का सोच सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तर्ज पर सभी वर्गो का विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि अबकी विधान परिषद की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चत है।मौके पर भाजपा नेता बृजमोहन सिंह,जद यु नेता संतोष महतो मुखिया राजीव राम जद यु प्रखड़ अध्यक्ष शिवनरायण पटेल अजित सिंह सुनील पंडित सहित भाजपा जद यु के कई नेता समाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
0 Comments