दरौली, सिवान: दरौली मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनाने को लेकर भारतीय जनमंच के अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को एक ज्ञापन सौपा गया। बताते चले वर्ष 2014-15 बिहार सरकार के निर्देश पर प्रत्येक प्रथमिक स्वास्थ्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जाना था। जिले गुठनी सहित कई प्रखंडों मे सामुदायिक भवन का निर्माण भी हो गया, लेकिन दरौली भूमि के अभाव के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण नहीं हो सका। उसी समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण को लेकर भारतीय जन मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सटे जिला परिषद की खाली पड़ी भूमि पर निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को एक मांग पत्र दिया साथ ही दरौली प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया हैं। परंतु आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण नहीं हो सका। शुक्रवार को भारतीय जन मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को मांग पत्र दिया गया।
0 Comments