सारण। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दशवीं परीक्षा के 34वां दिन परिणाम घोषित कर दिया है इसी क्रम में छात्र एवम छात्रा ने अपने मेहनत के दम पर अच्छा परिणाम लाया हैं।सिवान जिले के सिसवन क्षेत्र के चैनपुर स्थित रामानुजन क्लासेज के बच्चों ने प्रखंड क्षेत्र में बाजी मारी है रामानुजन क्लासेज के छात्र व मूड़ा गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र अनीश कुमार यादव 440 अंक पाए हैं
वही प्रिंस कुमार पांडेय उत्क्रमित उच्च विद्यालय बघौना का छात्र 461 नंबर लाकर सिसवन प्रखंड का नाम रौशन किया है।सारण जिला के रसुलपुर क्षेत्र के चांचौरा पंचायत के माधोपुर गांव के नागेंद्र राय के पुत्र आर्यन कुमार 435 अंक के साथ एवं पुत्री अल्का कुमारी 438 अंक के साथ अंक पाए हैं। अपने गांव के साथ परिवार में भी काफी खुशी का माहौल है।आर्यन अपनी भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं वहीं अलका भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।
0 Comments