मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के वार्ड-1 के वार्ड सदस्य की पतोहू की सड़क दुघर्टना में बाइक से छपरा जाने के दौरान चनचौड़ा में घायल होने के बाद सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों समेत गांव में मातम छा गया। मृतक सोनौली वार्ड-1 सदस्य सहूद साह के पुत्र वसीम राजा की 32 वर्षीय पत्नी रबीया खातुन हैं। मौके पर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,शिक्षक इरसाद खां, वार्ड सदस्य राजा खां समेत कई लोगों ने मृतक के दरवाजे पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। वही परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह वसीम खान पत्नी रबीया खातुन को बाइक से लेकर छपरा जा रहें थें कि रास्ते में ही चनचौड़ा में बाइक दुर्घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराई गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को एक 11 वर्ष का बेटा अब्दुल रहमान और 8 वर्ष की बेटी तबस्सुम परवीन हैं। बच्चों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।