। सीवान: सुरक्षित प्रवासन को सुनिश्चित करने एवं बढ़ावा देने हेतु आस्क (ASK) ने एक अनूठी पहल की हैं जिसका उद्देश्य समाज में प्रवासन से संबंधित फ़ैली भ्रांतियों को खत्म कर लोगों को जागरूक करना है। आस्क सुरक्षित प्रवासन प्रोजेक्ट को ग्लोबल फंड टू एंड मॉडर्न डे स्लैवरी (GFEMS) एवं नोराड(NORAD) के सहयोग से संचालित कर रहा हैं। सुरक्षित प्रवासन जिला जागरुकता अभियान का शुभारंभ हसनपूरा ब्लॉक प्रमुख नुमान अहमद व विकास विकलांग कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष वशिष्ट यादव के द्वारा 23 मार्च सुबह 8 बजे बाइक रैली और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया। यह अभियान सीवान ज़िले के 5 ब्लॉक (हसनपुरा, बड़हरिया, महाराजगंज, मैरवा, जिरादेई) में 23 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य समुदायों को सुरक्षित प्रवासन के विषय पर जागरुक करना हैं, ताकि लोग सुरक्षित खाड़ी देशों में प्रवास कर सकें, और बंधुआ मजदूरी की परिस्थितियों से बच सकें। इस जागरूकता अभियान के तहत कई गतिविधियों द्वारा जैसे बाइक रैली, सामुदायिक बैठक, होम विजिट, जागरुकता रथ और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लगभग 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित प्रवासन पर जागरूक करने के लक्ष्य के साथ चलाया जा रहा हैं।