पकवलिया में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनी

सीवान/दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के पकवलिया गांव में दलित बस्ती में शिक्षक सत्यप्रकाश मास्टर के द्वार पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वां जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई. समारोह में उपस्थित मुख्यातिथि दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. विधायक के आने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों द्वारा स्वागत गीत गाकर अभिनदन किया. बाल कलाकार संजीत कुमार ने एक गीत " फादर के आदर व मदर के कदर कर के देखअ, सब सुख इंहवे पइबअ. इस गीत के बाद उपस्थित लोगों ने तालिया बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया. वही कर्णजीत सिंह ने कहा बाबा साहब की ही देन है जिसके वजह से हमे संविधान मिला. जिससे हमारे देश की व्यवस्था चल रही है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, मीडिया सेल प्रभारी मनीष सिंह,रंजीत सिंह,मंटू बाबा,मुखिया रामकृष्ण सिंह उर्फ काका,कपिलदेव सिंह,खलीफा गिरी, सुरेंद्र सिंह,पिंटू सिंह,मृत्युंजय सिंह,सुमित कुमार सिंह,छोटकू मनोज सिंह,सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह,शिक्षक शम्भू मांझी, शिक्षक विद्या मांझी, रामजी मांझी, अरुण कुमार पासवान, ओमप्रकाश मांझी, धनंजय मांझी, हरिप्रेम मांझी, धर्मेन्द्र यादव, मिथलेश शर्मा, मनिंदर मांझी,हरिप्रेम कुमार , राजीव कुमार भारती, जितेंद्र कुमार यादव, धर्मेन्द्र यादव,कलाकार राजू सिंह, बिनीत सिंह, पवन कुमार,संजीत कुमार, रमेश कुमार, कृपा दुबे, करिश्मा दुबे, अंशु कुमारी, लक्की कुमारी के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
0 Comments