मशरक थाना क्षेत्र के गंडामान निवासी दो युवक बाइक दुर्घटना में घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए।घायल की पहचान गंडामण गांव निवासी मिंटू कुमार मिश्रा उम्र 20 वर्ष पिता सुरेश मिश्रा और अभिनाश कुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष पिता सतेंद्र मिश्रा के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दोनों पछखंडा गांव में बाइक दुर्घटना में घायल हो गए।जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।