
बनियापुर (सारण) देश 130 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी का एक परिवार की तरह है,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ,सबका प्रयास से आज भारत पुनः विश्व गुरु के मार्ग पर अग्रसर है।देश के आजदी देश के 75 वे अमृत महोत्स्व पर क्षेत्र गरीब वँचितो सहित सभी वर्ग समाज के लोगो को आयुष्मान भारत सहित मुफ्त चिकित्सा मेला का आयोजन किया गया जो सराहनीय कार्य है।यह बाते रेफरल अस्पताल बनियापुर रेफरल अस्पताल मे आयोजित् स्वास्थ मेला का उद्घाटन करते सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही,उन्होंने कहा की आज बिहार सरकार और केंद्र सरकार के महती प्रयास से राज्य के सरकारी अस्पतालो की व्यवस्था सुदृढ़ हुए है।चिकित्स्क,दवाइयाँ,जाँच सभी मुफ्त उपलब्ध है।कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सिग्रीवाल के साथ पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा,प्रमुख मंजूषा ओझा बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।जहा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए पी गुप्ता के द्वारा अतिथियों को बुके ,फुल माला देकर सम्मानित् किया गया। सरकार क महती कार्यक्रम स्वास्थ मेला मे सभी तरह के रोगो के इलाज के लिए चिकित्स्कों का टीम स्टाल लगाकर बैठे थे,दवा इलाज ,जाँच मुफ्त मे किया गया
अजादी के अमृत महोत्स्व पे रेफरल अस्पताल बनियापुर मे आयोजित स्वास्थ मेला मे उद्घाटन समारोह मे पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा प्रमुख् मंजूषा ओझा बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने संबोधित कर जन कल्याणकारी योजनाओ की चर्चा जन आम जन मानस जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।वही आयुष्मान योजना से गरीब परिवार को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है।मौके पर डा एम एम जाफरी सहित विभाग चिकित्सा पदाधिकारी ए एन एम ,चिकित्सा कर्मी स्वास्थ प्रबंधक राम्मूर्ति मुखिया मुन्ना सिंह अरुण दास कौशल सिंह मेराज शाह शैलेन्द्र शर्मा शामिल् थे।
0 Comments