बनियापुर (सारण) प्रखंस के सभी प्रारम्भिक विद्यालयो मे सरकार के निर्देश पर क्रीमी मुक्ति के लिए 1 से 19 वर्ष आयु के बच्चो को अलबें डा जॉल की दवाईया खिलाई गयी।जहा विद्यालयों मे एमडीएम संचालन के पूर्व नोडल शिक्षक की उपस्थिति मे बच्चो को कीड़ा से निजात पाने के लिए अलबेंडाजाल की दवा खिलाई गयी। पिछले दो वर्षो से करोना महामारी के प्रकोप के कारण क्रीड़ा की दवाई विद्यालय मे नही खिलाई गयी ।छ माह के अंतराल मे 3 से 19 वर्ष के बच्चो को चबाकर दवाए खिलाई गयी। दवा खिलाने को लेकर बिद्यालयों मे विशेष प्रबंध के तहत दवाई खिलाई गयी। दवाई निर्धारित मात्र मे उपलब्ध कराई गयी,क्रीमी दिवस पर दवा खिलाई गयी।बाकी बचे बच्चो को 26 अप्रैल को दवाई खिलाई जाएगी। मध्य विद्यालय पैग़म्बपुर,मध्य विद्यालय बालक बनियापुर कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर परसा मध्य विद्यालय हरपुर बेसिक स्कूल बलुआ सहित सभी विद्यालयों मे अलबेंडाजोल् खिलाई गयी।