
सीवान/दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के तरफ से प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। बता दें कि स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने फीता काटकर किया. इस स्वास्थ्य मेला हर प्रकार की जांच की व्यवस्था थी जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे जहां पर बैठकर मरीजों की जांच कर एवं उनको दवा लिखे. दवा के लिए अलग काउंटर बनाए गए थे. जहां पर दवा वितरण करने के लिए कर्मी नियुक्त किए गए थे. जांच के दौरान जटिल रोग पाए जाने पर उनको बेहतर इलाज के लिए सीवान एवं पटना रेफर किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि स्वास्थ मेला के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है. वहीं अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को असुविधा न हो इसके लिए हर प्रकार की तैयारियां कर ली गई थी. इस दौरान डॉ हरिशंकर सिंह, डॉ. संजय सिंह, उत्तम कुमार, डॉ. डे जी कुमारी, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. जय श्री मांझी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ वेद प्रकाश सिंह, डॉ सुनील कुमार, फार्मेसिस्ट राकेश सिंह, चंदन कुमार सिंह, यूनिसेफ अमित कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, खलीफा गिरी, पिंटू सिंह, बबलू सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, उमेश ठाकुर, श्री नंद सिंह, मंटू तिवारी, लालू प्रसाद बृजनंदन सिंह, बम बहादुर सिंह, विजय गिरी संजीव सिंह, अवधेश यादव, देवेंद्र तिवारी के अलावे सैकड़ों मरीज अपना स्वास्थ्य कराएं.
0 Comments