
छपरा : गुरुवार को डॉ रेखा कुमारी निदेशक हायर एजुकेशन ने विश्वविद्यालय की पदसृजन, अन्तर्लीनीकरण एवं सम्पुष्टि की बैठक में जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली के कार्यालय में सम्मिलित हुईं।बैठक में बचे हुए 158 असिस्टेंट प्रोफेसर के सेवा सम्पुष्टि की स्वीकृति प्रदान की गई। विश्वविद्यालय मे जो वोकेशनल कोर्स बन्द कर दिए गए थे, उनको प्रारंभ करने पर सकारात्मक पहल किया गया।वैसे विषय जिसमे महामहिम से स्वीकृति प्राप्त हैऔर राज्य सरकार से भी स्वीकृति प्राप्त है,उन्हे प्रारंभ करने हेतु यथाशीघ्र राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
जिन महाविद्यालयों में इंटर की साइंस की पढाई होती है और शिक्षकों के पद स्वीकृत नही है,उनके लिए विहार विद्यालय परिषद को शिक्षक के लिए लिखा जायेगा।यदि बिहार विद्यालय परिषद शिक्षक नही देता है तो वैसे विषय मे इंटर की पढाई बंद की जायेगी।कन्या उत्थान में और गतिशीलता लाने को निदेशक ने सीसीडीसी को कहा है।
ग्रुप इंन्स्योरेंस का पैसा सही जगह निवेश हेतु निदेशक ने निर्देश दिये हैं ,और इस वित्तीय वर्ष से इसे बंद करने का निर्देश भी दिए हैं।
नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों ने सेवासम्पुष्टि की बात सुनकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और कुलपति प्रोफेसर फारूक अली और सभी मेंबर को बहुत बहुत धन्यवाद दिये हैं।
विश्वविद्यालय से मीटिंग अटेंड करके डॉ रेखा कुमारी राजेंद्र महाविद्यालय की छतिग्रस्त बिल्डिंग को भी जाकर देखा।विदित हो कि राजेंद्र महाविद्यालय की बहुत सारी बिल्डिंग छतिग्रस्त हैं,कुछेक की छत भी डैमेज हो गयी हैं।ऐसे मे डॉ रेखा का औचक निरीक्षण बहुत ही सकारात्मक पहल है। इस अवसर पर प्रतिकुलपति लक्ष्मी नारायण सिंह , प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, एफ ओ,एफ ए सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments