सिसवन संत शिरोमणि साहिब जी सरकार के समाधि स्थल पर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर साहिब जी सरकार के उत्तराधिकारी पीठाधिपति देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी सरकार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए इस धरती को हरा भरा रखना बहुत ही जरूरी है।और यह तभी संभव है जब सब लोग मिलकर इस दिशा में प्रयास करेंगे।हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने जीवन मे कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाए। एक वृक्ष का महत्व जीवन में एक पुत्र के समान होता है।एक पुत्र से जितना सुख एक पिता को प्राप्त होता है। उसी प्रकार वृक्ष लगाने वाले व्यक्ति को भी उस वृक्ष से उतना ही सुख की प्रप्ति होती है।