छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप
है। घटना के बाद शव को देखने के लोगों आस-पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उसके बाद दाउदपुर स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी व दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक पैशन प्रो बाइक से पहुंचा। रेलवे लाइन के नीचे बाइक को खड़ा किया और जाकर डाउन ट्रैक पर अपना सर रखकर सो गया। लोग उसे बचाने का प्रयास करते तब तक तेजी गति से आ रही मालगाड़ी ने युवक के सर को धड़ से अलग कर दिया। मृत युवक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिससे युवक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी राजा बाबू साह बताया जाता है। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि मैं मानसिक व शारीरिक रूप से काफी परेशान होने के कारण खुदकुशी कर रहा हूँ। मैं अपनी मृत्यु का जिम्मेवार स्वयं हूँ। मेरी वजह से किसी को परेशान न किया जाय।