मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के बहुआरा गांव में गुरुवार की खाना बनाने के बाद चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से पचास हजार की संपति जलकर राख हो गई। अग्निकांड पीड़ित की पहचान बहुआरा गांव निवासी रामाधार साह पिता स्व गनी साह के रुप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि वरुण कुमार यादव और सरपंच संघ अध्यक्ष अजय सिंह ने मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि सुबह में खाना बनाया जा रहा था उसी मे चुल्हे से उड़ी चिंगारी से आग लग गई जब तक गांव के लोग पहुंच आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने कपड़ा,विछावन, खाने का सामान जलकर राख हो गया। मुखिया प्रतिनिधि वरूण कुमार यादव ने बताया कि अग्निकांड पीड़ित परिवार को मदद दी गई है वही सरकारी सहायता भी दिलवाई जाएंगी।