मशरक सिवान एस एच 73 पर यदु मोड़ के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित बोलरो की चपेट में आए साइकिल सवार छात्र की मौत इलाज के दौरान छपरा में हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम से छात्र का शव बहरौली गांव पहुंचते ही परिवार में चीत्कार मच गया । मातम में डूबा पूरा गांव मृत छात्र को देखने पहुंचे। दो भाई एवम एक बहन में बड़े 16 वर्षीय दीपक के शव के साथ मां सुनीता देवी , बहन ज्योति एवम भाई उमंग बार बार बेहोश हो रहे थे जिन्हे बेबस पिता उपेंद्र सिंह एवम ग्रामीण रोते हुए संभाल रहे थे। परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लोगो की आंखे नम थी। बुधवार को दीपक अपने अन्य साथियों के साथ कोचिंग से पढ़कर गुरुकुल में काम कर रहे अपने पिता से मिल बहरौली घर लौट रहा था तभी
तभी इसुआपुर के पुरसौली से मूसेपुर जा रही तेज बोलेरों की चपेट में आ गया अन्य छात्र बाल बाल बचे। बोलेरो में तीन लोग सवार थे जो घटना के बाद निकलकर भाग गए। मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार ने बोलरो को अपने कब्जे में ले जब्त किया। हालांकि संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।
0 Comments