
सारण की टीम ने जीता चैंपियन का खिताब
सोनपुर---अखिल भारतीय खेल संस्थान क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर सोनपुर के द प्राइम अकैडमी नौडीहा के खेल प्रांगण में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सारण सिवान वैशाली एवं मुजफ्फरपुर की टीमों ने भाग लिया । मैच का उद्घाटन क्रीडा भारती के अमरिंदर सिंह , आशुतोष जी एनवाईके, पंकज कश्यप, सुशील सिंह, रवि रंजन जी, मनीता जी, मुन्ना सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से श्री हनुमान जी के चित्र पर माला पहना एवं पुष्पांजलि अर्पित पर किया गया । उक्त अवसर पर क्रीड़ा भारती के आरती सिंह ,जूली , राका , निकी एवं नेहा के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर किया गया । पहला मैच वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम ने वैशाली को 5 अंकों से पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया । दूसरा मैच सारण एवं सिवान के बीच खेला गया जिसमें सारण की टीम ने सिवान को 20 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल मैच सारण एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया । जहां दोनों टीमों से वैभव जी सहसंयोजक क्रीड़ा भारती एवं भीष्म नारायण सिंह आयोजन सचिव के द्वारा परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का प्रारंभ किया गया । फाइनल मुकाबले में सारण ने मुजफ्फरपुर को 11 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता के चैंपियन होने का खिताब हासिल किया । पुरस्कार वितरण सोनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष भरत सिंह, BNS फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर सोनपुर के संचालक अशोक कुमार सिंह,लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष उमेश एवं स्वर्ण व्यवसाई राम विनोद के द्वारा किया गया । मैच में निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय अंपायर शिव शंकर सिंह ,हिमांशु शेखर, ऋषभ सिंह ,रोहित सिंह ,विनोद धोनी ने निभाई। मंच संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी शेषनाथ गौतम के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव भीष्म नारायण सिंह के द्वारा दिया गया ।
0 Comments