फोटो.
नगरा।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें नगरा प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराए। बताया जाता है कि आयोजित मेला आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया गया। जिसका उद्घाटन मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ,प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र चौरसिया ,जिला परिषद प्रतिनिधि अभय सिंह ,चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेंद्र मोहन,स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ने किया।आयोजित मेले में पीएचसी के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया।स्वास्थ्य मेला में पहुंचे लोगों के लिए अलग अलग काउंटर बनाई गई थी।सभी को जांच कर दवा भी दी गई।स्वास्थ्य मेला में लगाए गए अलग-अलग काउंटर पर स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक कोविड-19 की जांच भी किए।
0 Comments