सीवान/दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतो में नलजल का सामाजिक अंकेक्षण 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगा. इस दौरान सिरसाव पंचायत के सिरसाव मठिया गांव के वार्ड संख्या 10 में स्थित मुख्यमंत्री के सबसे महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना का मंगलवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मियों ने एक-एक घर घूमकर सामाजिक अंकेक्षण किया. सामाजिक अंकेक्षण के दौरान शामिल पांच सदस्यीय महिलाएं ने एक एक घर जाकर लाभुकों से योजना के बारे में जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने गृहस्वामिनी से पूछा की समय से पानी मिलता है. कितना घंटे पानी मिलता है. प्लास्टिक का नल या पीतल का नल है. स्टैंड और नल के पास ढलाई हुआ है या नही. इस तरह एक एक बिंदुओं पर जांच किया. जांच के दौरान जो लोग जिस प्रकार से जानकारी दी उसको नोट किया. यह जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी.
0 Comments