मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के अलग अलग गांवों में मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2022 में अच्छे अंक लाने वाले तीन छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।इस समारोह की अध्यक्षता सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने किया।वही संचालन शिक्षक रजनीकांत ने किया। मुख्य अतिथि के रुप मे पंचायत के वार्ड सदस्य में मीरहसन अंसारी,अमिरूदिन,मनोरंजन सिंह, राजा खां, धनंजय सिंह उपस्थित रहें। सम्मान समारोह में इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षा में पंचायत स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं उनको सम्मानित किया गया है। जिसमें पंचायत स्तर पर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तनवी कुमारी पिता विजय सिंह अंक- 456 को साईकिल व दूसरे स्थान पर सज्जाद हुसैन पिता क्लामुदीन अंक - 426 को इंटर की टोटल पुस्तक और तीसरे स्थान पर विवेक कुमार पिता पुनेश साह अंक-424 को दीवाल घड़ी , मिठाईयां और बुके देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि पंचायत के बच्चों को सम्मानित करने से मेधावी छात्राओं का हौसला बढ़ता है और परिणाम बेहतर होता है। बच्चों के प्रतिभा को सम्मानित करने से बच्चों को प्रभावित करता है और बच्चों में आगे बढ़ने की हौसला उत्पन्न होता है। इसके अलावा वार्ड सदस्यों और शिक्षक रजनीकांत ने भी सम्मान समारोह को संबोधित किया।वही मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहां कि पंचायत का सम्पूर्ण विकास ही उनकी सोच का पहला अध्याय हैं। पंचायतों की सड़कें विभिन्न योजनाओं से बन रही है जल्द ही पंचायत के विकास के लिए एक बैठक आयोजित किया जाएगा।वही उन्होंने उम्मीद जताया कि उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से पंचायत के और छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और सभी हमारे पंचायत का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर शहनवाज खां, प्रवीन कुमार पवन, मुन्ना खां,जाकीर अंसारी,एहसान खां के अलावा अन्य उपस्थित रहें।