।
पानापुर(सारण)
पानापुर डुमरसन मार्ग पर रसौली गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह आल्टो कार के धक्के से एक बुजुर्ग महिला गंभीररूप से घायल हो गयीं .घायल महिला रसौली उत्तर टोला निवासी बैजनाथ सिंह की 62 वर्षीया पत्नी किशोरी देवी बतायी जाती हैं .घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह किशोरी देवी टहल रही थी .इसी दौरान पानापुर से गोपालगंज जा रही ऑल्टो कार ने महिला को धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं .परिजन घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है .इस मामले को लेकर घायल महिला के पति बैजनाथ सिंह ने स्थानीय थाने में ऑल्टो चालक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानांतर्गत कोंहवा मोड़ निवासी संजय कुमार पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है .पुलिस ने आल्टो कार को जब्त कर लिया है वही चालक को बांड भरवाकर छोड़ दिया .
0 Comments