सीवान/दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के सतरह पंचायतो के किसान इस बार प्रधानमंत्री सम्मान निधि से वंचित रह सकते है. इसकी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीराम सुमन ने दिया. बता दे कि 31 मार्च 2022 तक किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों को केवाईसी कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. उसके बावजूद भी हजारों किसान केवाईसी नही कराए. जिसके वजह से हजारों किसानों का नाम सूची में आई है. श्री सुमन ने बताया कि सूची सभी पंचायतो के किसान सलाहकार के पास आ गई है. ऐसे किसान अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के खाते का केवाईसी करा लें. केवाईसी नही कराने से इस बार उनके खाते में दो हजार रुपया का राशि नही आएगा.
0 Comments