पानापुर(सारण)सोमवार की रात बोलेरो से पहुँचे अज्ञात चोरों ने भोरहा गांव निवासी अर्जुन राय की चार बकरियों की चोरी कर ली।बताया जाता है कि अर्जुन राय  लगभग एक दर्जन बकरियां पाले हुए थे।सोमवार की रात बोलेरो से पहुँचे चोरो ने चार बकरियों की चोरी कर ली।मिली जानकारी के अनुसार घरवालों ने बाइक से  लगभग दो किलोमीटर  तक चोरो का पीछा भी किया था लेकिन  वे भागने में सफल रहे।