सोनपुर ---सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में गंगाजल पंचायत के गंगा घाटों पर छापामारी कर अवैध रूप से बालू खनन करने वाले या बिक्री करने वाले वैसे लोगो पर करवायी करने के उद्देश्य से ट्रक ,ट्रैक्टर, हाईवा को एडिशनल एसपी अंजनी कुमार एवं सोनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम सहित अन्य थाने के थानाध्यक्ष ने अपने दलबल के साथ गंगाजल बालू घाट पर छापामारी कर कुल 13 बालू लदे ट्रक ,हाईवा ,ट्रैक्टर को जप्त किया वही मौके पर एक मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया । इस छपमारी मे 6 वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार एवं एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को बताया कि कुल 13 बालू लदे ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर को जप्त किया गया है वहीं मौके पर 6 ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। जप्त किए गए वाहन से कुल ₹1704000 का जुर्माना लगाया गया है । वही सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि अवैध बालू के कारोबार करने वाले या अवैध रूप से बालू लादकर ले जाने वाले वाहन चालक अपना धंधा बंद कर दे अन्यथा लगातार छपमारी कर वैसे लोगों को जेल के सलाखों में भेजा जायेगा । वहीं दूसरी ओर छापामारी की भनक लगते ही अन्य बालू घाटों पर तैनात वाहन चालक एवं बालू कारोबार भागने में सफल रहा। इस खबर से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया ।