सिसवन बिजली विभाग के लचर व्यवस्था एवं लापरवाही के कारण शनिवार को एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बिजली के जर्जर तार के चलते सिसवन गांव निवासी अशोक कुमार भगत का 13 वर्षीय पुत्र दिपक भगत उर्फ भोला कुमार की मौत हो गई। मौत के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ सिसवन ताजपुर एवं सिसवन चैनपुर मुख्य मार्ग को शव के साथ जाम कर दिया।जाम लगभग दो घंटे तक रहा।जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सिओ सतीश कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। उसके बाद कागजी कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया।जाम कर रहे लोगों का आरोप था किबिजली विभाग के कर्मियों द्वारा बिजली पोल पर झूल रहे जर्जर तार अगर बदल दिया गया होता तो किशोर की जान नहीं जाती।लोगों का कहना है कि बार बार कहने के बाद भी विभाग जर्जर तार को नहीं बदलता जिसके चलते आए दिन घटना घटते रहती है।घटना बाद स्वजन के बीच कोहराम मच गया माता-पिता का पुत्र वियोग में रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से सिसवन चैनपुर मुख्य सड़क कि ओर पैदल आ रहा था तभी अचानक रामाशंकर यादव के घर के पास जर्जर तार टुट कर उसके शरीर पर गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि स्वजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इधर बेटे की मौत से पिता अशोक भगत एवं मां जानकी देवी तथा भाई पवन,बहन ज्योति, अंजली, लक्ष्मी का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।मृतक पांच भाई बहनों मे दुसरे नंबर पर था।वह राजकीय मध्य विधालय सिसवन मे छठी कक्षा का छात्र था।